पंजाब में AAP विधायक ने इस्तीफा दिया:वेयरहाउस चेयरमैन पद और कैबिनेट रैंक भी छोड़ा; CM भगवंत मान की बयानबाजी से नाराज हुए

पंजाब के बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर सुक्खी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. सुक्खी रविवार सुबह बंगा के गुरुद्वारा राजा साहिब रसोखाना पहुंचे और इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी राजा साहिब अस्थान के प्रति गहरी आस्था है। चोरी हुए पावन स्वरूप मामले में CM भगवंत मान के बयान को इसका कारण बताया। बता दें कि सीएम भगवंत मान ने माघी मेले पर श्री मुक्तसर साहिब में बंगा हलके के एक डेरे से चोरी हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 169 स्वरूपों के संबंध में बयान दिया था। ये बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर सियासी और धार्मिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी मामले के विरोध में आज डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने राजा साहिब के गुरु घर (रसोखाना) पहुंचकर अपने कैबिनेट रैंक से इस्तीफा दे दिया। डॉ. सुक्खी ने इसकी पुष्टि अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव होकर की। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं....