पंजाब में नहर में कार गिरी,मां-बच्ची की मौत:रात को सिरसा से लौट रहा था परिवार, लाइट पड़ने से बेकाबू हुई कार
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब के मलोट में कार नहर में गिर गई। इससे मां और ढाई साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। कार के नहर में गिरने के बाद ड्राइवर खिड़की खुलने से बह गया और झाड़ियां हाथ में आने से बच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के गिरने की आवाज आते ही वे बचाव के रस्सियां लेकर नहर के किनारे पहुंचे। ड्राइवर के हाथ में झाड़ियां आ गईं। इससे उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद नहर में कूदकर बच्ची और महिला को निकाला गया। इनको मलोट के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्ची और महिला को मृत करार दे दिया। रात साढ़े 8 बजे के करीब हुआ हादसा थाना कंवरवाल के ASI प्रीतम सिंह ने बताया कि रात साढ़े 8 बजे के करीब कार नहर में गिरी। मरने वाले युवक की पहचान साहिल खेड़ा के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 40 साल के करीब है। महिला की उम्र 35 साल और बच्ची की ढाई साल के करीब है। युवक की शादी हरियाणा से सिरसा में हुई थी। सभी लोग एक दिन पहले ही सिरसा गए थे और देर रात वहां से लौट रहे थे। प्राथमिक जांच और लोगों से मिली सूचना के अनुसार यही बात सामने आई है कि आगे से आ रही कार की लाइट आंखों में पड़ने से ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रोल नहीं रख पाया और गाड़ी नगर में गिर गई। महिला के मायके के बयानों के बाद होगी कार्रवाई ASI प्रीतम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के अलावा भी अन्य एंगल से जांच की जा रही है। कुछ लोगों ने ड्राइवर के बचने पर शक भी जताया है। हालांकि महिला के मायके के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगा। परिवार में कोई झगड़ा था या कहीं झगड़कर आए थे, इन एंगल से भी जांच की जा रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती कुछ भी कहना मुश्किल होगा। गांव आलमवाल के रहने वाले, अरनियांवाला के पास हादसा पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि साहिल अपनी स्विफ्ट कार से पत्नी और बच्ची के साथ जा रहे थे। साहिल का गांव अरनियांवाला के पास आलमवाला है। जब वह सिरसा के मेन रोड से उतरकर अरनियांवाला से गांव आलमवाल की तरफ नहर की पटरी से जाने लगे तो ये हादसा हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना मिलते ही वे नहर की तरफ दौड़े। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आई। जब तक वह पहुंचे ड्राइवर झाड़ियां पकड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला।



