पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर का तलाक:दोनों की आपसी सहमति से तलाक, साकेत फैमिली कोर्ट ने पहली अर्जी को दी मंजूरी
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर और उनके पति शेखर कौशल का विवाह आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है। शुक्रवार को दिल्ली की साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट ने दोनों की आपसी सहमति से दायर पहली अर्जी को मंजूरी देते हुए तलाक दे दिया। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी अभिनेत्री मैंडी ठक्कर ने अपने पति शेखर कौशल से तलाक ले लिया है। यह तलाक आपसी सहमति के आधार पर हुआ है, जिसकी पुष्टि कोर्ट की कार्यवाही के बाद हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में फैमिली कोर्ट के समक्ष दोनों पक्षों की ओर से संयुक्त अर्जी पेश की गई थी। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए दोनों के बयान दर्ज किए और पहले मोशन को मंजूरी दे दी। मैंडी ठक्कर की ओर से पेश हुए सेलिब्रिटी एडवोकेट ईशान मुखर्जी ने तलाक की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फैमिली कोर्ट ने आपसी सहमति से दायर पहली अर्जी को मंजूरी दे दी है। हालांकि, एडवोकेट ईशान मुखर्जी ने अलग होने से जुड़ी शर्तों और सेटलमेंट की डिटेल्स पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि सेटलमेंट से जुड़ी सभी जानकारियां पूरी तरह गोपनीय हैं। आपको बता दें कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था और इसी आधार पर तलाक की अर्जी दाखिल की गई थी। पहले मोशन को मंजूरी मिलने के बाद मामला आपसी सहमति से तलाक के नियमों के तहत आगे बढ़ा। गौरतलब है कि इस पूरी प्रक्रिया को कानूनी रूप से शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया गया, जिसमें किसी भी पक्ष की ओर से सार्वजनिक रूप से कोई आरोप या बयान सामने नहीं आया है।



