कनाडा में पंजाबी बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या:अमेरिका जाती रोड पर फार्म हाउस के पास किया हमला; 2 बेटियों, एक बेटे के पिता थे
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
कनाडा में एक पंजाबी बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक बिजनेसमैन कनाडा में स्टूडियो-12 चलाता था। इसके अलावा उसका क्लब भी था। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। कत्ल का पता चलते की कनाडा की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कत्ल से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कत्ल की इस वारदात से इलाके में रहने वाले पंजाबी समुदाय में दहशत का माहौल है। उन्होंने बिजनेसमैन का कत्ल करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। तरनतारन के रहने वाले, परिवार समेत सरे शिफ्ट हुए जानकारी के मुताबिक बिंदर गरचा (48) मूल रूप से तरनतारन के गांव मूलो बेदियां का रहने वाले थे। वह अपने परिवार के साथ कई साल पहला कनाडा के सरे शहर में शिफ्ट हो गए थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और 2 बेटियों और एक बेटा है। कनाडा में वह स्टूडियो, इमिग्रेशन सर्विस और क्लब चलाते थे। इसके अलावा वह लिमोजिन कंपनी के भी मालिक थे। CCTV में फायरिंग करते दिखे हमलावर कनाडा पुलिस के सोर्सेज के मुताबिक बुधवार को बिंदर गरचा को 176 स्ट्रीट, 35 एवेन्यू के पास गोली मारी गई। उनका घर तो सरे सिटी में है लेकिन गोली फार्म हाउस के पास मारी गई। जिस रोड पर उन्हें गोली मारी, वह आगे जाकर अमेरिकी सीमा से जुड़ती है। गोली मारने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कनाडा की पुलिस ने फुटेज निकलवा ली है। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या की वजह और उसके पीछे कौन हैं, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।



