जालंधर| बुधवार को आरटीओ अमनपाल सिंह ने ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पक्के लाइसेंस का टेस्ट लेने वाला एक कर्मचारी देरी से ड्यूटी पर पहुंचा। आरटीओ ने जब हाजिरी रजिस्टर की जांच की तो पाया कि ऑफलाइन हाजिरी पिछले तीन दिनों से लंबित थी, जबकि कर्मचारियों की ऑनलाइन हाजिरी पूरी पाई गई। आरटीओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर काम कराने आने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।



