एससी कमीशन पंजाब ने DDP0 जालंधर को किया तलब:14 को चंडीगढ़ पेश होने के आदेश,नगर में गंदे पानी की समस्या,पर सूमोटो-एक्शन

जालंधर पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने सूमोटो कार्रवाई करते हुए डीडीपीओ जालंधर को 14 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित आयोग कार्यालय में तलब किया है। यह कार्रवाई फिल्लौर तहसील के गांव नगर में गंदे पानी की निकासी की गंभीर समस्या को लेकर की गई है। एससी कमीशन के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि गांव नगर में श्री गुरु रविदास महाराज को मानने वाले रविदासिया समुदाय का एक बड़ा धार्मिक डेरा स्थित है। आने वाले दिनों में श्री गुरु रविदास महाराज के गुरुपर्व के अवसर पर बड़ी शोभायात्राएं निकाली जानी हैं, लेकिन पंचायत विभाग की लापरवाही के कारण गांव के गंदे पानी की निकासी सड़क पर हो रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि हाल ही में इसी गंदे पानी में डूबने से एक महिला की मौत भी हो चुकी है। समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर गांववासियों ने सड़क पर धरना लगाया हुआ है, जिसमें श्री गुरु रविदास महाराज और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। इस मामले को लेकर एक अखबार में प्रकाशित खबर का सूमोटो संज्ञान लेते हुए आयोग ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। आयोग ने डीडीपीओ जालंधर को निर्देश दिए हैं कि वह 14 जनवरी को चंडीगढ़ पहुंचकर मामले में जवाब दें। आयोग ने स्पष्ट किया है कि गंदे पानी की समस्या और पंचायत विभाग की भूमिका की गंभीरता से जांच की जाएगी।