शादी का झांसा देकर बनाए संबंध,युवती को बेरहमी से पीटा:आरोपी और उसका परिवार शादी से साफ मुकरे, जान से मारने की धमकी,अस्पताल में भर्ती
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
जालंधर में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में मुकरने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि जब वह युवक के घर बात करने पहुंची तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की, बाल पकड़कर दीवार से मारा और जान से मारने की धमकियां दीं। पीड़िता घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती है। घर बुला कर बनाता रहा शरीरक संबंध पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक का नाम मनीष कुमार है, जो उसे लंबे समय से शादी का भरोसा देता रहा। इसी भरोसे के चलते आरोपी ने उसे अपनी दुकान पर बुलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान कथित तौर पर वीडियो भी बनाई। युवती को बाद में पता चला कि आरोपी का व्यवहार पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा ही रहा है। लड़के के भाई, मां और बाबी ने नीचे गिरा कर पीटा आज मंगलवार दोपहर जब पीड़िता आरोपी के घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो उसकी मां बाहर आई। इसके बाद आरोपी की भाभी और भाई मौके पर पहुंचे। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी का भाई पुनीत ने उसे जबरन पकड़ लिया, जमीन पर गिराया, बाल नोचे और दीवार से टकराया। इस दौरान आरोपी की मां और भाभी ने भी उसके साथ मारपीट की और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। पीड़िता का कहना है कि मारपीट इतनी गंभीर थी कि उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। उसने बताया कि घटना के समय उसने मदद के लिए कॉल भी की थी। पीड़िता के अनुसार यह झगड़ा उसके “हक” यानी शादी की बात को लेकर हुआ, लेकिन आरोपी और उसका परिवार शादी से साफ मुकर गया। युवती ने आरोप लगाया कि उसके चरित्र पर भी गंदे इल्जाम लगाए गए और उसे चुप रहने की धमकी दी गई। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी युवक मनीष कुमार, उसके भाई पुनीत/प्रीत और अन्य परिजनों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बयानों के बाद पुलिस कार्रवाई करेंगी।



