सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी:लॉरेंस गैंग के नाम से आया मैसेज, 10 करोड़ फिरौती मांगी, बोले-न दी तो मार देंगे
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक से गैंगस्टरों ने 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। इसके लिए 10 दिन का टाइम दिया गया है। गैंगस्टरों ने धमकी भरे वॉयल मैसेज में फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर सिंगर बी प्राक की तरफ से सिंगर दिलनूर ने मोहाली थाने में शिकायत दी है। पंजाब की मोहाली पुलिस ने अभी तक धमकी की पुष्टि नहीं की है। न्यूज एजेंसी ANI का कहना है कि गैंगस्टर लॉरेंस के भाई आरजू के नाम पर धमकी भरा वॉयस मैसेज आया है। इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गैंगस्टर ने सिंगर से 10 करोड़ रुपए मांगे यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी साथी और पंजाबी सिंगर दिलनूर के पास आए एक वॉयस मैसेज के जरिए दी गई है। मैसेज भेजने वाले ने खुद को आरजू बताया है, जो विदेश में बैठकर गैंगस्टर लॉरेंस के लिए काम करता है। धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि उनके पास पैसे देने के लिए एक हफ्ते का समय है। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि वह दुनिया के किसी भी देश में चले जाएं, गैंग के लोग उन तक पहुंच जाएंगे। मैसेज में यह भी कहा गया, "इसे फेक कॉल मत समझना, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे।" मोहाली पुलिस को दी गई है शिकायत सिंगर दिलनूर ने इस मामले की शिकायत मोहाली पुलिस SSP से की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और कॉल के सोर्स का पता लगाया जा रहा है। बी प्राक की सुरक्षा को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है। बता दें कि बी प्राक अपने देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां से हिट हुआ था।



