मूसेवाला थे सिंगर सुदेश कुमारी के फैन:दोगाना सिंगर ने खुद का गीत गाते वीडियो पोस्ट की, बोली-सिद्धू के साथ गाने की इच्छा रह गई
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला दोगाना सिंगिंग में सबसे कामयाब गायिका सूदेश कुमारी के फैन थे। इस बात का खुलासा खुद सुदेश कुमारी ने किया। उन्होंने सिद्धू की पुरानी याद ताजा करते हुए अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला अपने गीत के वार्मअप होने से पहले सुदेश कुमारी का गीत गाते हुए नजर आते हैंय़ अपने गीत के इस वीडियो के साथ सुदेश कुमारी ने लिखा-मेरी बहुत इच्छा थी कि मैं सिद्धू मूसेवाला के साथ ड्यूट करूं। इससे पहले ही वो इस दुनिया को छोड़ गए। इससे मेरी इच्छा दिल में ही रह गई। सिद्धू मूसेवाला मेरी बहुत रेस्पेक्ट करते थे। मेरे गीत भी गुनगुनाते थे। बता दें कि जालंधर के बूटा मंडी में जन्मी सुदेश कुमारी ने जगरातों से अपनी सिंगिंग की शुरूआत की। सुरजीत भुल्लर के साथ गाए सफारी गीत से उनको रातों-रात फेम मिली। सुरजीत भुल्लर के साथ उनकी जोड़ी सबसे सफल जोड़ियों में से एक माना जाता है। इनके गीत बठिंडा बीकानेर हो गया को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। सुदेश कुमारी ने सिद्धू के बारे में कहीं अहम बातें सिद्धू को मेरा गोरी-गोरी वीणी गीत बहुत पसंद था ः सुदेश कुमारी ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनके गीत गोरी गोरी वीणी को आज भी श्रोताओं का बहुत प्यार मिल रहा है जिसके लिए वह सभी का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं। उन्होंने कहा कि म्यूजिक प्रोड्यूसर द किड ने उन्हें एक वीडियो भेजी है जो इंग्लैंड में शूट की गई थी जिसमें सिद्धू मूसेवाला इस गीत को गुनगुना रहे थे क्योंकि उन्हें यह गाना बहुत पसंद था। मेरे लिए ये वीडियो खूबसूरत तोहफा ः सुदेश कुमारी ने इस वीडियो को अपने लिए एक खूबसूरत तोहफा बताया और कहा कि सिद्धू मूसेवाला एक महान कलाकार थे जो हमेशा अमर रहेंगे। उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इच्छा सिद्धू मूसेवाला के साथ एक युगल गीत गाने की थी लेकिन परमात्मा को यह मंजूर नहीं था और उनका यह सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया। सिद्धू मूसेवाला बड़े भाई के सामन थे ः सिंगर सुदेश कुमारी ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला में बड़े वीर (बडे भाई) थे। पंजाबी संगीत जगत में सिद्धू मूसेवाला के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनके गीतों ने अपनी अलग पहचान बनाई। सिद्धू मूसेवाला जितना सुरीला गाते थे उनका ही अच्छा लिखते और परफार्म भी करते थे। सुदेश कुमारी ने कहा कि मेरे बड़े भाई ने छोटी सी जिंदगी में पूरी दुनिया में बड़ा मुकाम कमाया। उनके गीत उनके फैंस के दिलों में सदा जिंदा रहेंगे। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की 'डुएट क्वीन' नाम से मशहूर पंजाबी संगीत जगत में अपनी सुरीली आवाज से गीत गाने का भी रिकॉर्ड बनाया। सुदेश कुमारी अब तक अपने करियर में 3 हजार से भी अधिक गीत रिकॉर्ड कर चुकी हैं। उन्हें इंडस्ट्री में 'डुएट क्वीन' के नाम से जाना जाता है क्योंकि उन्होंने सरदूल सिकंदर, बब्बू मान और सुरजीत भुल्लर जैसे लगभग हर दिग्गज गायक के साथ गीत गाया है। सैकड़ों म्यूजिक एल्बम और हजारों सिंगल्स के साथ उनकी गायकी का सफर आज भी जारी है।



