पीएंम- एम के डिप्टी चीफ-इंजीनियर जालंधर से कपूरथला बदली:सुरिंदरपाल सौधी कपूरथला के सर्कल हेड नियुक्त बोले निर्बाध-बिजली आपूर्ति,उपभोक्ता सेवा सुधारना प्राथमिकता
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के डिप्टी चीफ इंजीनियर सुरिंदरपाल सौंधी को कपूरथला का नया सर्कल हेड नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे जालंधर में सर्कल हेड के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। चार्ज संभालने के बाद इंजीनियर सौंधी ने कहा कि उन्हें बिजली वितरण का लंबा अनुभव है, जिसका लाभ कपूरथला सर्कल को मिलेगा। इंजी. सौंधी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता बिजली उपभोक्ताओं को बिना कट के निर्बाध बिजली आपूर्ति देना, दफ्तरों में बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना और शिकायतों की संख्या को कम करना है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। लगाए जाएंगे 300 केवी के ट्रांसफॉर्मर : सौंधी ओवरलोड सिस्टम को लेकर पूछे गए सवाल पर इंजीनियर सौंधी ने कहा कि, कई इलाकों में लोगों द्वारा जरूरत के अनुसार बिजली लोड नहीं बढ़वाया गया है, जिससे वास्तविक खपत का सही आकलन नहीं हो पाता और सिस्टम ओवरलोड हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब लोड बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां 100 केवी के ट्रांसफॉर्मर लगे हैं, वहां आवश्यकता के अनुसार 300 केवी के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे, ताकि आने वाले लंबे समय तक बिजली आपूर्ति में किसी तरह की दिक्कत न आए। सभी एक्सईएन को दिए निर्देश सौंधी ने कहा कि सभी एक्सईएन को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएंगे कि वे अपने-अपने सब डिवीजन में नियमित रूप से विजिट करें और जनता के साथ सीधा तालमेल रखें। लोगों की समस्याएं सुनना और यह जानना जरूरी है कि जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति क्या है। यह तभी संभव है जब अधिकारी खुद फील्ड में उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सर्कल ऑफिस की ओर से रूटीन कार्यों की रिपोर्ट ली जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में मौजूद रहें, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर और समयबद्ध सेवाएं मिल सकें।



