इमरजेंसी वार्ड पहुंचे मंत्री ने मरीजों का हाल जाना, अतिरिक्त डंप बनाने और वॉशरूम व चारदीवारी की मेंटेनेंस के निर्देश
- Admin Admin
- Jan 22, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में सिविल अस्पताल आए मरीजों को इलाज सेवाओं को और बेहतर और प्रभावी ढंग से मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल में सीवरेज की पाइपें डालने के चल रहे कार्य, फायर फाइटिंग सिस्टम की प्रगति समेत बाथरूम और चारदीवारी की मेंटेनेंस समेत अन्य कामों की भी समीक्षा की। वहीं, उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी में दाखिल मरीजों का भी हालचाल जाना। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सिविल अस्पताल के बुनियादी ढांचे, उपकरणों एवं अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली गई है। समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। निगम के अधिकारियों को अस्पताल से रोजाना कूड़ा उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए नियमित तौर पर टीमें भेजने के लिए कहा गया है। बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमनिंदर कौर, सिविल सर्जन डॉ. राजेश गर्ग, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नमिता घई समेत अन्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान सिविल अस्पताल में लगाए जा रहे सीवरेज सिस्टम में 8-10 इंच की सीवर पाइप डालने, पार्किंग के ठेके को नवीनीकृत करने, अतिरिक्त डंप बनाने, 130 बाथरूमों की मेंटेनेंस व नवीनीकरण, चारदीवारी की मेंटेनेंस, ऑडियोमेट्री रूम के नवीनीकरण एवं उपकरणों की खरीद समेत अन्य कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हालत में मरीजों को कोई परेशानी न आने दी जाए। उधर, भगत ने सतगुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव और शोभायात्रा को लेकर आयोजित होने वाले समागमों की तैयारियों का जायेजा लिया। सतगुरु रविदास धाम में मेयर वनीत धीर, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, कमिश्नर नगर निगम के साथ उन्होंने बैठक की। उन्होंने कहा कि एक फरवरी को प्रकाशोत्सव और 31 जनवरी को निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान सभी पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे। वहीं, डीसी ने कहा कि समागम को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं।



