पुलिस मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा गिरफ्तार:यूके से आए युवक सुखचैन सिंह पर फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई,फायरिंग 11 तारीख को की गई थी
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
यूके से भारत आए युवक सुखचैन सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। यह फायरिंग 11 तारीख को की गई थी, जिसके बाद मुकदमा नंबर 14 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि कुछ लोग सुखचैन सिंह को लगातार टारगेट कर रहे हैं। मामले की जांच डीएसपी शाहकोट सुखपाल सिंह कर रहे है मामले की जांच डीएसपी शाहकोट की निगरानी में डीएसपी सुखपाल सिंह, एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, चौकी इंचार्ज तलवंडी संघेड़ा और एएसआई मेजर सिंह की टीमों द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फायरिंग करने वाले आरोपी दोबारा वारदात को अंजाम देने की नीयत से परजियां इलाके में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिसमें करण नामक आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से .32 बोर का पिस्टल, लाइव कारतूस, खाली खोल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है जांच में खुलासा हुआ है कि इस साजिश के तार विदेश से जुड़े हैं। सुखचैन सिंह का यूके में रहने वाले बेअंत नामक युवक से पैसों का लेन-देन था। बेअंत ने फिलीपींस में रहने वाले अपने साथी चानना के जरिए शूटरों को हायर किया। वहीं, अंग्रेज नामक शूटर को वारदात के लिए पैसे भेजे गए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी सोल जंगीरा गांव की तरफ दोबारा फायरिंग करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई। पुलिस अब विदेश में बैठे साजिशकर्ताओं के खिलाफ डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए प्रत्यर्पण (एक्सट्रडिशन) की प्रक्रिया शुरू करेगी। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।



