कपूरथला में महिला नशा तस्कर गिरफ्तार:CIA टीम ने पकड़ा, 200 ग्राम हेरोइन बरामद, 2 दिन के रिमांड पर लिया
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी महिला के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी कीमत आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कपूरथला में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीआईए इंचार्ज रमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई केवल सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी कांजली रोड पर गांव मुस्कवेद के पास गश्त पर थी। इसी दौरान संदेह होने पर एक महिला को रोककर उसकी पहचान पूछी गई। आरोपी की पहचान मनजीत कौर (पत्नी निशान सिंह, निवासी गांव विला कोठी, थाना कोतवाली) के रूप में हुई। डीएसपी सब-डिवीजन शीतल सिंह की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ली गई तलाशी के दौरान उसके पास से हेरोइन की खेप बरामद हुई। सीआईए इंचार्ज ने बताया कि आरोपी महिला को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान पूछताछ में नशा सप्लाई नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज (नशा कहाँ से लाई और किसे सप्लाई करना था) से जुड़े कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।



