कपूरथला में स्पेन भेजने के नाम पर 8 लाख की:ट्रैवल एजेंट दंपति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जिले के गांव खोजेवाल के एक युवक को स्पेन भेजने का झांसा देकर 8 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने होशियारपुर निवासी एक ट्रैवल एजेंट दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वीजा के नाम पर ऐंठे लाखों रुपए शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उनकी मुलाकात जालंधर में परमिंदर सिंह और उसकी पत्नी हरविंदर कौर (निवासी गांव बरनाला, होशियारपुर, हाल निवासी जालंधर कुंज) से हुई थी। आरोपियों ने उनके बेटे गुरजिंदर सिंह को स्पेन भेजने का भरोसा दिया और वीजा व अन्य कागजी कार्रवाई के नाम पर कुल 8 लाख रुपए वसूल लिए। न विदेश भेजा, न पैसे लौटाए: आरोप है कि पैसे लेने के बाद आरोपियों ने न तो गुरजिंदर को विदेश भेजा और न ही उसकी रकम वापस की। काफी समय तक टालमटोल करने और पैसे वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर पीड़ित परिवार को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिसिया कार्रवाई थाना सदर पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी पति-पत्नी परमिंदर सिंह और हरविंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।