कपूरथला की मॉडर्न जेल में चलाया सर्च ऑपरेशन:पांच बंदियों के पास से मिले मोबाइल फोन, सहायक सुपरिटेंडेंट ने दर्ज कराई FIR

कपूरथला स्थित मॉडर्न जेल में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न बैरकों से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इस संबंध में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली में पांच बंदियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सहायक सुपरिटेंडेंट बलदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जेल गार्डों ने लंगर-2 ब्लॉक ए में तलाशी ली थी। इस दौरान गुरदासपुर जिले के कलानौर निवासी गुरबचन सिंह से एक सफेद रंग का कीपेड मोबाइल फोन, लावा बैटरी और एक BSNL सिम बरामद हुई। वार्ड नंबर 4 में तैनात वार्डन सुरिंदरपाल सिंह ने कमरा नंबर 5 की तलाशी ली। इस दौरान गुरदासपुर जिले के तलवाड़ा निवासी अमन की जैकेट की सिम के साथ VIVO कंपनी काका टच स्क्रीन मोबाइल फोन मिला। इन हवालातियों से भी मिले मोबाइल फोन इसी अभियान के तहत, पट्टीवाली निवासी अर्शदीप सिंह से खडूर साहिब, तरनतारन से संबंधित जियो सिम के साथ ओप्पो कंपनी का ग्रे रंग का मोबाइल बरामद किया गया। तलवाड़ा निवासी निर्वेर सिंह से रेडमी कंपनी का सफेद रंग का टच स्क्रीन मोबाइल मिला। कपूरथला के शेरगढ़ मोहल्ला निवासी देव दर्शन के कमरे की तलाशी में एक बॉक्स में रखा सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में सभी पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।