कपूरथला में दो युवकों पर धारदार हथियारों से हमला:वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हिरासत में तीन बदमाश
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में देर रात रेलवे स्टेशन के पास दो युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। हमलावरों ने दोनों युवकों को घेरकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दे कि घायलों को सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे न्यूरो सर्जरी के लिए कपूरथला रेफर किया गया है। तीन आरोपी गिरफ्तार डीएसपी सुल्तानपुर लोधी धीरेंद्र वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 9 हमलावरों को नामजद किया गया है, जबकि कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और बाकी हमलावरों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। अस्पताल ने दी पुलिस को सूचना हमले में घायल हुए युवकों की पहचान 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह गांव सताबगढ़ (सुल्तानपुर लोधी) और 28 वर्षीय विजय कुमार मोहल्ला प्रेमपुरा (सुल्तानपुर लोधी) के रहने वाले के रूप में हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी। हमलावरों को जानता हैं परिवार घायलों के परिजनों से जुड़े पूर्व काउंसलर हरसिमरनजीत धीर ने बताया कि वे हमलावरों को जानते हैं। परिजनों का दावा है कि वे जल्द ही पुलिस को सभी आरोपियों के नाम बताकर अपने बयान दर्ज कराएंगे।



