कपूरथला नगर निगम की संडे बाजार में कार्रवाई:सड़क से 25 अवैध दुकानें हटाईं; दो ट्रॉली सामान जब्त

कपूरथला में नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संडे बाजार में अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर अनुपम कलेर के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में अवैध रूप से लगाई गई दुकानों का सामान जब्त किया गया। निगम टीम के अधिकारी मनोज रत्ती ने बताया कि 6 सदस्यीय टीम ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कार्रवाई भगत सिंह चौक से शिव मंदिर चौक और श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब मार्केट के बाहर लगी अस्थाई दुकानों पर की गई। कार्रवाई के दौरान सामान जब्त अभियान के दौरान दो ट्रॉली भरकर सामान जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार, इन अवैध दुकानों के कारण क्षेत्र में लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती थी। एंटी-एनक्रोचमेंट टीम के इंचार्ज ने यह भी बताया कि अवैध दुकानदारों को पहले भी कई बार मौखिक चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। निगम अधिकारी ने बताया कि आज 25 अवैध दुकान वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्हें आगे से इस स्थानों पर दुकान न लगाने की हिदायत भी दी गई है अगर वह फिर भी नहीं मानते तो आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी