कपूरथला में फाइनेंस कंपनी और मैनेजर पर FIR:टैक्सी ड्राइवर सुसाइड केस, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

पंजाब के कपूरथला जिले में दो दिन पहले एक टैक्सी ड्राइवर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जालंधर की एक निजी फाइनेंस कंपनी और उसके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई मृतक के पिता के बयान के आधार पर की गई है। जांच अधिकारी एएसआई गुरशरण सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 4.44 लाख का लिया था लोन जानकारी के अनुसार, मृतक रमन कुमार के पिता धर्मवीर निवासी रंजीत एवेन्यू ने शिकायत में बताया कि उनके बेटे ने वर्ष 2013 में जालंधर स्थित श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड से इनोवा कार (PB-08-CH-4465) के लिए 4 लाख 44 हजार रुपए का लोन लिया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक, लोन की पूरी राशि बैंक खाते के माध्यम से चुका दी गई थी और कोई भी नकद भुगतान नहीं किया गया था। दिल्ली से काम कर लौट रहा था धर्मवीर ने आरोप लगाया कि जब उनका बेटा दिल्ली से काम कर लौट रहा था, तब अंबाला के एक टोल प्लाजा पर फाइनेंस कंपनी के लोगों ने उसकी गाड़ी छीन ली और जबरन हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की, जिसे उसने मना कर दिया। इसके बाद वर्ष 2019 में फाइनेंस कंपनी ने उनके खिलाफ 4 लाख 44 हजार 200 रुपए के चेक बाउंस (धारा 138) का मामला दर्ज कर दिया। ब्याज और राशि जमा कराने का दबाव यह मामला जालंधर की जेएमआईसी कोर्ट में चला, जिसने 4 अगस्त 2023 को फैसला मृतक के पक्ष में सुनाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि कोर्ट केस जीतने के बावजूद, फाइनेंस कंपनी के वकील पवित्र सिंह (वासी गांव कादूपुर) लगातार उन्हें फोन कर ब्याज सहित 15 लाख रुपए जमा कराने का दबाव बनाते रहे। मानसिक तनाव में रहा परिवार आरोप है कि फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर सुमन के कहने पर वकील ने परिवार को फोन कर सेटलमेंट के नाम पर 10 हजार रुपए भी लिए। हालांकि, जब वकील सेटलमेंट नहीं करवा सका, तो उसने फिर से 15 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी, जिससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में आ गया।