कपूरथला में 2 कारों की टक्कर, 6 घायल:धुंध के कारण हादसा, माघी मेला में धर्मस्थल से दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु

कपूरथला की सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन में डल्ला रोड पर आज दो कारों की टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, घायल हुए सभी लोग श्रद्धालु थे। वे माघी के पवित्र अवसर पर सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान डल्ला रोड पर उनकी कारें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एक कार चालक अमरजीत सिंह वासी नजदीक काला संघीया ने बताया कि वह परिवार सहित सुल्तानपुर लोधी के धार्मिक स्थलों में माथा टेकने जा रहे थे। डल्ला मोड़ के नजदीक धुंध के कारण उनकी कार सामने से आ रही कार से टकरा गई। राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है।