फगवाड़ा में स्वीट शॉप पर 7 राउंड फायरिंग:वारदात में कोई जानी नुकसान नहीं, रंगदारी से जुड़ा हो सकता मामला
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
पंजाब के कपूरथला जिले के सब-डिवीजन फगवाड़ा में आज सुबह एक मशहूर स्वीट शॉप पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। फगवाड़ा के होशियारपुर रोड पर स्थित 'सुधीर स्वीट शॉप' पर सुबह करीब 7 बजे अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। मिली जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने दुकान पर 7 राउंड फायर किए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कपूरथला के एसएसपी गौरव तूरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू को खंगाला जा रहा है। मौके पर पहुंची फगवाड़ा पुलिस ने घटनास्थल से 7 खाली कारतूस (खोल) बरामद किए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह मामला रंगदारी (Extortion) से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।



