मिठाई की दुकान में फायरिंग के 4 आरोपी गिरफ्तार:कपूरथला में दो कार बरामद, कई वारदातों में शामिल होने का खुलासा
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
कपूरथला जिले के फगवाड़ा स्थित सुधीर स्वीट शॉप पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो कारें बरामद की हैं। एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने इसकी पुष्टि की। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि सीआईए कपूरथला, फगवाड़ा पुलिस और कपूरथला पुलिस की संयुक्त टीमों ने एक साझा अभियान चलाकर इन आरोपियों को पकड़ा। चार आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतनामपुरा थाना क्षेत्र के गांव माहेरू का रहने वाला रुपिंदर सिंह उर्फ पिंदा, सदर फगवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव बीर पुआड़ का रहने वाला सुखराज सिंह उर्फ सुखा, शहीद भगत सिंह नगर जिले के बहराम थाना क्षेत्र के संधवान का रहने वाला कमलप्रीत सिंह उर्फ पीता और सतनामपुरा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा का हरजीत सिंह के रूप में हुई है। दो कार बरामद एसएसपी के अनुसार, आरोपियों ने 12 जनवरी को सुबह फगवाड़ा स्थित सुधीर स्वीट शॉप पर फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान एक हुंडई ब्रेजा और एक हुंडई वेन्यू कार भी बरामद की है। अन्य वारदात को भी दिया अंजाम पूछताछ में आरोपियों ने कपूरथला, मुकंदपुर (शहीद भगत सिंह नगर) और बहराम (शहीद भगत सिंह नगर) में एक-एक अन्य वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। इस मामले में उनके दो अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। गैंग के मुख्य सरगना के बारे में भी अहम जानकारी मिली है, जिसे जल्द ही पकड़ा जाएगा।



