कपूरथला में वाहन की टक्कर से सांभर की मौत:जंगल ने निकल कर सड़क पर आने से हादसा, वन विभाग ने शव दफनाया
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
कपूरथला जिले के कांजली रोड पर जंगल के नजदीक सांभर की वाहन से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। यह हादसा आज सुबह जंगल के पास हुआ, जिसके बाद सांभर सड़क पर लहूलुहान हालत में मृत पाया गया। स्थानीय लोगों ने सांभर के शव को सड़क किनारे कर तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांभर के शव को उठाकर जंगल की ओर ले गई।रेंज अधिकारी बोबिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सांभर जंगल से निकलकर सड़क किनारे आ गया होगा, जहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शव को दफनाने की प्रक्रिया बोबिंदर सिंह ने बताया कि मृत सांभर को उचित स्थान पर ले जाकर दफनाने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जंगल के नजदीक सुरक्षा बिंदु (सेफ्टी पॉइंट्स) और वाहनों की गति सीमा के निर्देश वाले साइन बोर्ड लगाए गए हैं। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग इस घटना को लेकर वन्य जीव नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।



