कपूरथला के फगवाड़ा में युवक का मिला शव:नशे का आदी, एक बेटी का था पिता, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा कारणों का खुलासा

कपूरथला जिले के फगवाड़ा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। जानकारी के अनुसार, फगवाड़ा के बाबा गदिया इलाके के रहने वाले व्यक्ति को सूचना मिली थी कि उनके क्षेत्र का एक युवक जैन मॉडल स्कूल के पीछे स्थित पंप के पास बेसुध पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर युवक मृत पाया गया। उसकी पहचान बाबा गदिया के रहने वाले 35 वर्षीय सुरेश कुमार उर्फ मनी के रूप में हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगा कारणों का खुलासा फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि सुरेश कुमार को जब अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। बता दे कि मृतक विवाहित था और उसकी एक छोटी बेटी भी है। जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही फगवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कोई भी बयान देने से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार, युवक की मौत नशे के ओवरडोज से जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।