जगराओं अस्पताल से भागा नशा तस्कर गिरफ्तार:मेडिकल करवाने लाई थी पुलिस, खिड़की से छलांग लगाकर भाग गया था
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
जगराओं के सरकारी अस्पताल से फरार हुआ नशा तस्कर सुखा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। थाना सिटी पुलिस ने उसे कोठे खजूरा के सेम नाले पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी शुक्रवार को इलाज के दौरान अस्पताल से भागा था। बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज शमिंदरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। इन्हीं में से एक आरोपी सुखा को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में आरोपी ने खुद को बीमार बताया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया, जहां उसे ग्लूकोज़ चढ़ाया गया और ताकत के टीके लगाए गए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी इमरजेंसी वार्ड के बाहर बैठे थे। खिड़की से छलांग लगाकर भागा था जैसे ही आरोपी की तबीयत में सुधार हुआ, उसने इमरजेंसी वार्ड की एक छोटी खिड़की से छलांग लगाकर भागने की योजना बनाई और फरार हो गया। उसके भागते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन तब तक वह काफी दूर निकल चुका था। इसके बाद पुलिस ने पूरी रात सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी कोठे खजूरा के सेम नाले पुल के पास छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी सुखा को दोबारा काबू कर लिया। आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। बस स्टैंड चौकी में आरोपी के खिलाफ फरार होने का मामला भी दर्ज किया गया है।



