जगराओं में 65 संदिग्ध लोग हिरासत में लिए:20 टीमों के साथ पुलिस अफसर सड़क पर, गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार शुरू

पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने 'ऑपरेशन प्रहार' शुरू किया है। इसके तहत लुधियाना देहात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 65 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ऑपरेशन के दौरान, लुधियाना देहात पुलिस की 20 विशेष टीमों ने जिलेभर में नाकाबंदी की। इन टीमों ने वाहनों की सघन तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अंकुर गुप्ता स्वयं पुलिस अधिकारियों के साथ गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी करते दिखे। एसएसपी की सड़कों पर मौजूदगी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि गैंगस्टरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत अब तक लगभग 65 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनका आपराधिक नेटवर्क से सीधा या परोक्ष संबंध सामने आया है। इनसे पूछताछ जारी है और आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई की संभावना है। पुलिस की इस आक्रामक कार्रवाई से गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क में हड़कंप मच गया है, जबकि आम लोगों ने प्रशासन की इस सख्ती का स्वागत किया है। वहीं, कुछ हलकों में यह चर्चा भी है कि सरकार विधानसभा चुनावों के अंतिम वर्षों में ऐसी कार्रवाई कर लोगों का विश्वास जीतने का प्रयास कर रही है।