जगराओं में लूटपाट करने वालों की पहचान:गर्दन पर तलवार रख दी धमकी, घर में घुसकर पैसों से भरा बैग-मोबाइल लूटा

जगराओं के लैहदी भैणी इलाके में हथियारों के बल पर घर में घुसकर लूटपाट करने वाले चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। थाना सिटी जगराओं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान काका और गुरदीप निवासी गांव काउंके कलां तथा काकू और सोनू निवासी लंडे फाटक, जगराओं के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मोहम्मद सहरोज आलम, जो बिहार के निवासी हैं और वर्तमान में लैहदी भैणी, जगराओं में रहते हैं, ने पुलिस को शिकायत दी है। वह लंबे समय से जगराओं में मूंगफली और गजक बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। जबरदस्ती घर में घुसे चार युवक पीड़ित के मुताबिक, यह घटना 10 जनवरी की तड़के करीब ढाई बजे हुई। उस समय वह अरशद आलम और कुछ अन्य लोगों के साथ अपने घर के कमरे में सो रहे थे। तभी चार युवक जबरदस्ती कमरे में घुस आए। उनके हाथों में तेजधार हथियार थे, जिससे कमरे में मौजूद सभी लोग डर गए। पीड़ित ने बताया कि एक आरोपी ने तलवार उसकी गर्दन के पास कंधे पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। दूसरे आरोपी ने भी उन्हें डराया-धमकाया। इसी दौरान, तीसरे आरोपी ने दिनभर की कमाई से भरा पैसों का बैग उठा लिया, जबकि चौथे आरोपी ने चार्ज पर लगे सभी मोबाइल फोन ले लिए। इसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच अधिकारी ने बताया कि आसपास के साथ-साथ चौक के चारों ओर जाने वाली सड़कों पर लगे कई कैमरों की जांच के बाद आरोपियों का सुराग मिला। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।