लुधियाना में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया:शिकायत करने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी, एसएसपी से लगाई गुहार

लुधियाना जिले के जगराओं के गांव रकबा में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता 11वीं कक्षा की स्टूडेंट है। यह घटना 23 दिसंबर को हुई थी, लेकिन आरोपी पक्ष की धमकियों के कारण पीड़ित परिवार ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। पीड़ित परिवार के अनुसार, घटना वाले दिन गांव का ही एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को बाइक पर लेकर फरार हो गया। इस घटना को उनके बेटे के एक दोस्त ने देखा था। जब परिजन लड़की की तलाश में आरोपी युवक के घर पहुंचे, तो उन्हें गुमराह किया गया और गाली-गलौच कर वहां से भगा दिया गया। आरोपी ने दी बेटे को मारने की धमकी परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही, तो उसी शाम आरोपी युवक के परिजन उनके घर पहुंचे। उन्होंने खुलेआम जान से मारने की धमकियां दीं और कहा कि यदि पुलिस में शिकायत की गई तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी। धमकियों से डरा परिवार इन धमकियों से डरे परिवार ने मजबूरी में पुलिस थाने जाने की हिम्मत नहीं की। पीड़ित पिता ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और उनके एक बेटा और एक बेटी है।मामले की जानकारी मिलने पर सीटू जत्थेबंदी के सदस्य गुरप्रीत सिंह पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी लुधियाना (देहाती) डॉ. अंकुर गुप्ता से मिले। आरोपी पर कार्रवाई की मांग गुरप्रीत सिंह ने एसएसपी को लिखित शिकायत सौंपी और प्रशासन से सख्त कार्रवाई तथा न्याय की मांग की।सीटू नेता गुरप्रीत सिंह ने इस घटना को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की को भगा ले जाना और परिवार को धमकाना एक गंभीर अपराध है। एसएसपी ने दिया न्याय का भरोसा गुरप्रीत सिंह ने यह भी बताया कि एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को संबंधित थाना क्षेत्र में जाकर तुरंत मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।