जगराओं में नहर में मिला व्यक्ति का शव:पुलिस ने बाहर निकलवाया, एएसआई बोले- कोई पहचान पत्र नहीं मिला
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
जगराओं में अबोहर ब्रांच की अखाड़ा नहर के पास एक युवक का शव मिला है। डल्ला रोड की ओर जाने वाले रास्ते के समीप शव बरामद होने की सूचना पर थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। थाना सिटी के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस को अखाड़ा नहर के किनारे शव मिलने की सूचना मिली थी। एएसआई रणधीर सिंह के अनुसार, शव की तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सरकारी अस्पताल में सुरक्षित रखवाया है। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि तय समय में युवक की पहचान नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।



