लुधियाना में हथियारबंद लुटेरे घर में घुसे, CCTV:तलवार दिखाकर मोबाइल, नकदी व जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग लूटा
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
लुधियाना के जगराओं में लैहदी भैणी इलाके में तलवारों से लैस चार लुटेरे घर में घुसे और परिवार से नकदी, मोबाइल फोन तथा जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। यह घटना रात सवा दो बजे की है। घर में घुसते हुए लुटेरे सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। पीड़ित सारव झालम ने बताया कि लुटेरे दबे पांव दीवार फांदकर घर के अंदर पहुंचे और फिर दरवाजे से कमरे में घुसे। परिवार के सदस्य नींद में थे। लुटेरों ने कमरे में आते ही मोबाइल फोन निकाल दिए और जबरन उनसे एक मोबाइल का लॉक पिन खुलवाया और पैसों की मांग की। पीड़ित ने बताया कि जब वह दूसरे कमरे में पैसे लेने गया तो अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागा और शोर मचाया। इसी बीच लुटेरे नकदी से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। इस बैग में लगभग 50 हजार रुपए नकद, महत्वपूर्ण कागजात और अन्य सामान था। परिवार ने बताया कि उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया, लेकिन घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण कोई भी मदद के लिए बाहर नहीं आया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने पुलिस को भी फोन किया लेकिन पुलिस काफी देरी से पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे ग्रिल के सहारे दीवार पार कर घर में घुसते हुए साफ नजर आए, जिससे पता चलता है कि वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू करने की बात कही है। वहीं पड़ोसी सुरिंदरपाल सिंह पूर्व फौजी ने बताया कि लुटेरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अब तो आम व्यक्ति अपने घर में जब सुरक्षित नही तो कानून व्यवस्था के हालात क्या है यह समझ से बाहर है



