जगराओं कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा , परिसर खाली कराकर चप्पे चप्पे की तलाशी

लुधियाना जिले में बुधवार को कोर्ट परिसर को फिर से धमकी मिली। इस धमकी के बाद एहतियातन जगराओं कोर्ट परिसर को भी दोपहर बाद खाली करा लिया गया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर 1:55 बजे तक वकील अपने मामलों में व्यस्त थे। लेकिन, अचानक हलचल शुरू हुई और ठीक 2 बजे तक पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह न्यायिक विभाग की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर बम की धमकी भेजी गई थी। इस सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में तुरंत अलर्ट जारी कर दिया गया। वकीलों ने परिसर किया खाली बता दे कि दोपहर बाद पुलिस ने जगराओं अदालत को खाली करवाने के लिए बार काउंसिल प्रधान सतिंदरपाल सिद्दू से संपर्क किया। प्रधान ने वकीलों के वॉट्सऐप ग्रुप में संदेश भेजकर सभी अधिवक्ताओं को तुरंत अपने चैंबर छोड़कर पार्किंग एरिया में जाने के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए वकीलों ने परिसर खाली कर दिया। तलाशी अभियान शुरू सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे अदालत परिसर की घेराबंदी कर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों के साथ सघन तलाशी अभियान शुरू किया।कोर्ट परिसर, पार्किंग एरिया, वकीलों के चैंबर और अन्य संवेदनशील स्थानों की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस फिलहाल धमकी की गंभीरता से जांच कर रही है और अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक सख्त कर दिया गया है।