लुधियाना में महिला तस्कर और सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, हेरोइन, 60 हजार रुपए और स्कूटी बरामद

लुधियाना देहात पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24.73 ग्राम हेरोइन और 60 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस जिला जगराओं के थाना सुधार में की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजपाल कौर और रूपिंदर सिंह उर्फ रिपा, गांव एहतीआणा के रहने वाले के रूप में हुई है। थाना सुधार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा थाना सुधार के एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी। गांव सुधार से घुमान चौक की ओर जाते समय सुआ पुल के पास एक एक्टिवा पर सवार युवक और उसके पीछे बैठी महिला को देखा गया। पुलिस को देखकर दोनों अचानक मुड़कर भागने लगे।पुलिस को शक होने पर तुरंत पीछा किया और आगे जाकर पुलिस ने एक्टिवा को रोक लिया। कोर्ट ने रिमांड पर भेजे तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 24.73 ग्राम हेरोइन और 60 हजार रुपए नकद बरामद हुए। इसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया है। आरोपी नशे का है आदी जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बेहद शातिर तरीके से हेरोइन की सप्लाई करते थे।जांच अधिकारी के अनुसार, आरोपी रूपिंदर सिंह नशे का आदी है। महिला आरोपी उसकी इस कमजोरी का फायदा उठाकर उसके जरिए हेरोइन की सप्लाई करवाती थी। जांच में जुटी पुलिस रूपिंदर नशे की लालच में इलाके में खेप पहुंचाता और बड़े ग्राहकों की तलाश करता था। जब ज्यादा मात्रा में नशा सप्लाई करना होता था, तो महिला आरोपी खुद उसके साथ जाती थी ताकि पुलिस को शक न हो। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।