लुधियाना नशा तस्करों की 1.03 करोड़ की संपत्ति की सील:युद्ध नशा विरुद्ध अभियान में कार्रवाई, चेकिंग अभियान होगा तेज
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना सिधवां बेट की पुलिस ने नशा तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 1 करोड़ 3 लाख 40 हजार रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हीरा सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न गांवों में आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर यह घोषणा की कि नशे की कमाई से बनाई गई ये संपत्तियां अब सरकार के अधीन होंगी। प्रदेश में नशे के जाल में युवा फंसते जा रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस ने युद्ध नशा विरुद्ध नाम से अभियान चला रही है। डीजीपी गौरव यादव के आदेश में पूरे प्रदेश में नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत तस्करों की संपत्तियों को भी सीज किया जा रहा है। इन तस्करों पर गिरा पुलिस का गाज: डीएसपी की कड़ी चेतावनी: कार्रवाई के दौरान डीएसपी जसविंदर सिंह ढींडसा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा बेचने वालों को अब केवल जेल की हवा नहीं खानी होगी, बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा, "तस्कर या तो सुधर जाएं या फिर अपनी संपत्तियां और जीवन सलाखों के पीछे गंवाने के लिए तैयार रहें।" पुलिस के अनुसार, फ्रीज की गई इन संपत्तियों को अब न तो बेचा जा सकता है और न ही किसी अन्य के नाम स्थानांतरित किया जा सकता है।



