लुधियाना सड़क हादसे में वृद्ध की मौत:भतीजा बोला-वाहन ने टक्कर मारी, पुलिस बोली आवारा पशु से दुर्घटना, यूपी के हरदोई का रहने वाला
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
लुधियाना जिले में जगराओं के गांव गालिब कलां से किल्ली चाहला को जाने वाले रास्ते पर हुए एक सड़क हादसे में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। साइकिल पर सवार मृतक का भतीजा बाल-बाल बच गया। इस मामले में पुलिस और मृतक के परिजनों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। मृतक के भतीजे सतीश कुमार ने बताया कि वह और उसके चाचा राकेश ( यूपी, हाल निवासी किल्ली चाहला) किल्ली चाहला के पास एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। हादसे के समय वे दोनों साइकिल पर गांव गालिब कलां से किल्ली चाहला की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक मोड़ पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। गंभीर हालत में किया रेफर इस हादसे में चाचा राकेश को गंभीर चोटें आईं। सतीश ने तुरंत एम्बुलेंस को फोन कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। जगराओं से निकलते ही रास्ते में ही राकेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बयान में अंतर घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थाना सदर के पुलिस अधिकारी जगरूप सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि साइकिल को किसी वाहन ने नहीं, बल्कि एक आवारा पशु ने टक्कर मारी थी। परिजनों ने लगाया आरोप पुलिस ने मृतक की पत्नी रामरानी के बयान के आधार पर फिलहाल धारा 194 के तहत कार्रवाई की है।वहीं, मृतक के भतीजे सतीश का आरोप है कि हादसा वाहन से ही हुआ था, लेकिन प्रवासी होने के कारण उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। इसी कारण मजबूर होकर परिवार अब शव को अपने पैतृक गांव कबूलपुर, बेनीगंज (यूपी जिला हरदोई) ले जाकर अंतिम संस्कार करेगा।



