लुधियाना में युवक की नशीली वस्तु से मौत:महिला तस्कर समेत दो पर गैर-इरादतन हत्या का केस, आरोपी का पति भी जेल में

लुधियाना के जगराओं के सिधवां बेट क्षेत्र में नहर किनारे झाड़ियों से एक युवक का संदिग्ध शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान गांव शेरेवाल निवासी जसवीर सिंह के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच और परिजनों के आरोपों के अनुसार, जसवीर की मौत अत्यधिक नशीली वस्तु के सेवन के कारण हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला तस्कर और उसके साथी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। माघी मेले की सेवा के बीच आई मौत की खबर मृतक के चचेरे भाई परमजीत सिंह ने बताया कि वह माघी मेले के उपलक्ष्य में धार्मिक स्थल पर सेवा कर रहे थे, तभी उन्हें फोन पर जसवीर के नहर किनारे बेसुध पड़े होने की सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो जसवीर की मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही हरप्रीत सिंह उर्फ मनी, जसवीर को अपने साथ लेकर गया था और उसे महिला तस्कर के पास से नशा लाकर दिया था। पति जेल में, पत्नी चला रही 'मौत का कारोबार' इस मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा आरोपी महिला कुलविंदर कौर उर्फ गोगा को लेकर हुआ है कुलविंदर के पति जसवीर उर्फ रोली को पुलिस ने महज कुछ दिन पहले (9 जनवरी) को 11 ग्राम हेरोइन के साथ जेल भेजा थाष पति के जेल जाने के बाद कुलविंदर कौर ने पुलिस की नाक के नीचे नशा बेचना जारी रखा। आरोप है कि उसी के घर से लिए गए नशे ने जसवीर सिंह की जान ले ली। पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपी चौकी गिद्दड़विड्डी के इंचार्ज राजविंदरपाल सिंह के अनुसार पुलिस ने कुलविंदर कौर और हरप्रीत सिंह के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। तीन डॉक्टरों की निगरानी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। विसरा रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।