लुधियाना के जगराओं में युवक ने नहर में लगाई छलांग:परिवार ने नहीं दिए 100 रुपए, अबोहर लिंक नहर में कूदा, गोताखोर कर रहे तलाश

लुधियाना के दाखा थाना क्षेत्र के तलवंडी कलां गांव के 28 वर्षीय युवक सरबजीत सिंह ने नहर में छलांग लगा दी। युवक ने परिवार से 100 रुपए मांगे थे। परिवार ने 100 रुपए नहीं दिए तो नाराज होकर घर से निकला और अबोहर ब्रांच नहर में कूद गया। गोताखोर नहर में उसे ढूंढने में जुटे हैं पर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। जानकारी के अनुसार सरबजीत ने देर रात नहर में छलांग लगाई। जहां उसने नहर में छलांग लगाई वहीं पर एक डेरा भी है। डेरा संचालक ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहर में कूद गया। रात होने के कारण डेरा संचालक उसे नहर से नहीं निकाल पाया। शनिवार को सुबह से ही गोताखोर उसे ढूंढ रहे हैं। गोताखोर टीम के मुखिया बंटी सिंह (निवासी डल्ला) ने बताया कि तेज बहाव के कारण तलाश अभियान रोकना पड़ा है, जिसे जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा। अबोहर ब्रांच नहर पुल के पास मिला मोटर साइकिल पुलिस के मुताबिक सरबजीत सिंह का मोटरसाइकिल शुक्रवार रात करीब 8 बजे लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग पर सुधार बाजार और भारतीय वायुसेना केंद्र हलवारा की अफसर कॉलोनी के बीच स्थित अबोहर ब्रांच नहर पुल के पास एक दुकान के बाहर मिला था। दाखा पुलिस को सरबजीत के मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन भी रात 8 बजे नहर के पास ही मिली थी। पुल पर खड़े होकर फोन पर कर रहा था काफी देर तक बात सूचना मिलने पर सरबजीत के पिता करमजीत सिंह, बड़े भाई पवितर सिंह, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर पुल पर पहुंचे। चश्मदीदों ने परिवार को बताया कि सरबजीत सिंह काफी देर तक पुल के पास खड़ा होकर फोन पर किसी से बात कर रहा था और रो रहा था। कई लोगों ने उससे बात करने का प्रयास किया, लेकिन वह फोन पर ही व्यस्त रहा। रात करीब 11 बजे लगाई नहर में छलांग नहर किनारे स्थित पीर बाबा बाघ मस्तान की दरगाह के सेवादार काका सिंह ने बताया कि रात करीब 11 बजे सरबजीत सिंह ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन सुनसान रात, कड़ाके की ठंड और तेज बहाव के कारण कोई भी समय पर मदद के लिए नहीं पहुंच सका। अकेले होने के कारण वे खुद भी उसे बचाने में असमर्थ रहे। सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था सरबजीत करमजीत सिंह ने बताया कि सरबजीत लुधियाना में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसकी शादी तक नहीं हो पाई। उसने किसी जरूरी काम के लिए 100 रुपए मांगे, जो परिवार के पास मौके पर नहीं थे। इसी बात पर गुस्से में वह घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया। सरबजीत की कॉल डिटेल की कर रहे जांच पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरबजीत सिंह की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) मंगवाई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह आखिर किससे बात कर रहा था, क्योंकि उसका मोबाइल फोन अब तक बरामद नहीं हो सका। परिजनों ने किसी भी तरह की दुश्मनी या प्रेम प्रसंग से साफ इनकार किया है।