फतेहगढ़ साहिब कोर्ट में बम की अफवाह:कुछ समय के लिए खाली कराया परिसर, एसपी बोले- गणतंत्र दिवस को लेकर रूटीन वर्क
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
फतेहगढ़ साहिब डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में बम होने की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को कुछ समय के लिए खाली करा दिया गया। सुरक्षा कारणों से कोर्ट के अंदर आम लोगों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी गई। बम मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कोर्ट में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को परिसर से बाहर रखा गया। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पुलिस टीमों ने कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र में गहन जांच की। सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ हर पहलू की पड़ताल करती रहीं। गणतंत्र दिवस को लेकर रूटीन चेकिंग : एसपी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की। फतेहगढ़ साहिब के एसपी जसकीरत अहीर ने बताया कि जांच में कोई बम संबंधी धमकी या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरी कार्रवाई 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर की जा रही सुरक्षा तैयारियों के तहत एक रूटीन चेकिंग का हिस्सा थी। एसपी अहीर ने आगे कहा कि पुलिस ने एहतियातन यह जांच की थी, ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की। एसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन किसी भी सूचना को गंभीरता से लेता है, लेकिन इस मामले में घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है। फिलहाल, कोर्ट परिसर में स्थिति सामान्य है। पुलिस की टीमें लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।



