खन्ना SSP का आधी रात में नाकाबंदी का निरीक्षण:चार्ज संभालते दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर पहुंची; कार्यप्रणाली का लिया जायजा
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना की एसएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने सोमवार दोपहर औपचारिक रूप से पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने सक्रिय पुलिसिंग के संकेत दिए। पहले ही दिन आधी रात को वे अचानक फील्ड में निकलीं और दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर खन्ना स्थित प्रिस्टिन मॉल के सामने लगाए हाईटेक नाके का निरीक्षण किया। एसएसपी की आकस्मिक कार्रवाई से पुलिस महकमे में एक्शन मोड का संदेश गया। कैमरों की कार्यप्रणाली भी खुद देखी आधी रात को हाईटेक नाके पर पहुंचीं एसएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने सबसे पहले नाके की पूरी कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस पार्टी से जानकारी ली कि नाके पर किस तरह और किन मापदंडों के आधार पर वाहनों की चेकिंग की जाती है। साथ ही नाके पर लगाए गए कैमरों की कार्यप्रणाली भी खुद देखी और यह सुनिश्चित किया कि सभी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। हाईटेक नाके सिर्फ औपचारिकता नहीं एसएसपी ने पुलिस टीम से हाईटेक नाके की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि बीते साल के दौरान नाके की मदद से कितने संदिग्ध वाहनों की जांच की गई, कितनी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगी, कितना नशा बरामद हुआ और कौन से बड़े मामलों में महत्वपूर्ण लीड मिली। एसएसपी ने कहा कि हाईटेक नाके सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था मजबूत करने का अहम जरिया हैं। कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने पर जोर निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने हाईटेक नाके को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान आमजन के साथ शालीन व्यवहार रखा जाए, लेकिन कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। उन्होंने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने पर जोर दिया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि विभाग में जो भी अधिकारी या कर्मचारी अच्छा काम करेगा, उसे सम्मानित किया जाएगा। वहीं, अगर किसी स्तर पर लापरवाही या ड्यूटी में कोताही पाई गई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



