लुधियाना में 4 किग्रा हेरोइन समेत पांच गिरफ्तार:पंजाब के कई जिलों में नेटवर्क, चंडीगढ़ के पब-कॉलेज में करते थे सप्लाई

लुधियाना में खन्ना पुलिस ने पंजाब में सक्रिय एक बड़े हेरोइन सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चंडीगढ़ और मोहाली सहित कई जिलों में हेरोइन की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 4 किलो 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। खन्ना की एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि खन्ना सीआईए स्टाफ की टीम ने लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर समराला के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक वेन्यू कार को संदेह के आधार पर रोका गया। कार में सवार जश्नप्रीत सिंह (निवासी भाई रूपा, बठिंडा) और अंग्रेज सिंह (निवासी कीड़ी बोतल, तरनतारन) के पास से 4 किलो 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ के बाद, पुलिस ने इस गिरोह के तीन अन्य सदस्यों हर्षदीप सिंह (निवासी दिवाला, समराला), प्रभजोत सिंह (निवासी कटानी खुर्द) और गुरतेज सिंह (निवासी खरड़) को भी गिरफ्तार कर लिया। कई शहरों में करते थे हेरोइन सप्लाई एसएसपी ज्योति यादव ने बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी चंडीगढ़ के पब व कॉलेजों में हेरोइन की सप्लाई करते थे। इसके अलावा मोहाली, समराला, खन्ना, लुधियाना, बठिंडा और तरनतारन जैसे जिलों में हेरोइन की आपूर्ति करते थे। पुलिस अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क और सप्लाई चेन की गहनता से जांच कर रही है। हिमाचल के तस्करों से मिली लीड डॉ. ज्योति यादव बैंस ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले खन्ना पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के चार तस्करों को 130 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। उनसे ही इनकी लीड मिली थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इन तस्करों का संबंध भी इसी बड़े गिरोह से था। ये आरोपी चंडीगढ़ के पब और रेस्टोरेंट में भी हेरोइन की सप्लाई करते थे। पुलिस ने फिरोजपुर से चंडीगढ़ तक फैले इस हेरोइन सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने का दावा किया है।