लुधियाना में कपड़ा व्यापारी के घर फायरिंग:दो मोटरसाइकिल पर आए चार हमलावरों ने की वारदात, इलाके में दहशत

खन्ना शहर के खटीका मोहल्ले में आज तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात हमलावरों ने प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी और फैशन डिजाइनर आशु विजन की कोठी को निशाना बनाया। आशु विजन, जो 'देव कलेक्शन' के मालिक हैं और कई नामी पंजाबी कलाकारों के लिए डिजाइनिंग करते हैं, उनके आवास पर सुबह करीब 3 बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस की फोरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हमलावरों के रूट और उनकी पहचान का सुराग लगाया जा सके। गाडि़यों को आग लगाने की कोशिश हमलावरों ने कोठी के मुख्य गेट पर गोलियां बरसाईं और बाहर खड़ी आशु विजन की गाड़ी के फ्रंट शीशे को भी गोली मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। दहशत फैलाने की नीयत से आए इन बदमाशों ने केवल फायरिंग ही नहीं की, बल्कि गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगाने की कोशिश भी की, हालांकि वे इसमें पूरी तरह सफल नहीं हो सके और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। हमले कारणों का नहीं चला पता फिलहाल, इस हमले के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वारदात के बाद से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में भारी डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।