लुधियाना में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, 2 पकड़े:फायरिंग में SHO के सीने में लगी गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट से बची जान
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना के दोराहा में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दोराहा थाना के एसएचओ (SHO) आकाश दत्त बाल-बाल बच गए। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने एसएचओ की छाती को निशाना बनाकर गोली चलाई, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी की टांग में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। नाकेबंदी के दौरान पुलिस गाड़ी चढ़ाने का प्रयास खन्ना के एसपी पवनजीत चौधरी ने बताया कि पुलिस को 'इरादा-ए-कत्ल' के मामले में वांछित अपराधी हरसिमरन सिंह मंड की इलाके में मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी। तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हरसिमरन और उसके साथी एवनजोत सिंह भंडाल ने भागने की कोशिश में पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोलियां पुलिस की सरकारी गाड़ी पर भी लगीं। हत्या के प्रयास सहित दो मामलों में वांछित था आरोपी पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें मुख्य आरोपी हरसिमरन सिंह मंड घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे और उसके साथी एवनजोत को दबोच लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी हरसिमरन के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। इस बहादुरी भरे ऑपरेशन के बाद इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। पकड़े गए बदमाशों से उनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे।



