एमआईजी फ्लैट्स में 150 फुट की दीवार गिरी, मलबे में दबीं चार कारें

भास्कर न्यूज |लुधियाना चंडीगढ़ रोड स्थित वर्धमान इलाके में एमआईजी फ्लैट्स में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सोसाइटी की करीब 150 फुट लंबी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने की तेज आवाज से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। हादसे के दौरान भारी मलबा नीचे आ गिरा, जिसकी चपेट में वहां खड़ी 4 कारें आ गईं, जिनमें क्रेटा और आई-10 कार को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दीवार गिरते ही पूरे इलाके में धूल का गुबार फैलता दिख रहा है और धमाके की आवाज सुनते ही लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचते नजर आ रहे हैं। राहत की बात यह रही कि हादसा देर रात हुआ, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, जबकि दिन में यह बड़ा हादसा बन सकता था। स्थानीय निवासी जगदीप राणा और सक्षम ने सोसाइटी प्रबंधन और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना है कि दीवार की हालत काफी समय से खराब थी और जुलाई 2025 में उन्होंने इसके गिरने की आशंका को लेकर लिखित व मौखिक शिकायत भी दी थी, लेकिन न तो प्रशासन और न ही सोसाइटी प्रधान ने ध्यान दिया। उन्होंने बताया कि यह बंद गली है, जहां दिनभर बच्चे खेलते रहते हैं और अगर हादसा दिन में होता तो किसी मासूम की जान भी जा सकती थी। निवासियों ने घटना के लिए सोसाइटी प्रधान और स्थानीय प्रशासन को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि अभी भी करीब 100 फुट की दीवार खस्ता हालत में है, जो कभी भी गिर सकती है। सोसाइटी की करीब 150 फुट लंबी दीवार गिरी।