पुनीत नगर में 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

लुधियाना| पुनीत नगर इलाके में रहने वाले 26 वर्षीय युवक मुहम्मद महबूब ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल मनप्रीत सिंह के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुहम्मद महबूब पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। हालांकि आत्महत्या के कारणों को लेकर फिलहाल कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।