पुस्तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन एजुकेशन का विमोचन किया

भास्कर न्यूज | लुधियाना देवभूमि यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड में शिक्षा और तकनीक के समन्वय को समर्पित एक भव्य एवं प्रेरणादायक शैक्षणिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. दीपू कुमार सिंह द्वारा लिखित दूसरी पुस्तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन एजुकेशन का विधिवत विमोचन किया गया। इस समारोह में डॉ. दीपू कुमार सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। पुस्तक का विमोचन डॉ. विनय कुमार रुहेला, अध्यक्ष, डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी, उत्तराखंड द्वारा किया गया। डॉ. रुहेला ने कहा कि डॉ. दीपू कुमार सिंह द्वारा लिखी गई यह पुस्तक शिक्षा जगत के लिए एक दिशा-सूचक दस्तावेज है। डॉ. दीपू कुमार सिंह की यह पुस्तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन एजुकेशन शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे तकनीकी परिवर्तनों पर गहन प्रकाश डालती है। पुस्तक में यह बताया गया है कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षा को अधिक व्यक्तिगत (Personalized Learning), प्रभावी, डेटा-आधारित एवं छात्र-केंद्रित बना सकता है। इस अवसर पर सिटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अमनदीप डांगरी ने डॉ. दीपू कुमार सिंह के शैक्षणिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पुस्तकें शिक्षा और तकनीक के बीच की दूरी को समाप्त करती हैं। वहीं डिजायर कंप्यूटर के फाउंडर इंजीनियर कमल भाटी ने पुस्तक को शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसे समय की मांग करार दिया।