3 युवकों को टक्कर मारने का मामला : तीसरे युवक की भी मौत

लुधियाना| काली सड़क रोड मोड़ पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान शिव कुमार मोहन (28) और उसके छोटे भाई दामोदर कुमार (20) के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, गंभीर रूप से घायल मनोज कुमार (निवासी बिहार) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रात करीब 2 बजे इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। थाना जोधेवाल के जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि हादसे में मनोज के सिर की हड्डी टूटकर दिमाग के भीतर चली गई थी, जिससे उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस के अनुसार, मनोज कुमार के परिजनों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9:45 बजे शिव कुमार, उसका छोटा भाई दामोदर और मनोज बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे काली सड़क रोड मोड़ पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर फरार ट्रक और उसके चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।