22-23 को बारिश के आसार, फिर बढ़ेगी ठंड

लुधियाना|जिले के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव आने वाला है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने से 22 और 23 जनवरी को बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। जिसके बाद तापमान में गिरावट होगी और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। हालांकि, बारिश से पहले दो दिन कोहरे का सितम जारी रहेगा। सोमवार को सुबह से ही धूप निकलने से अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री बढ़कर 23.1 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रात का पारा गिरकर 4.6 डिग्री रह गया, जिससे रातें और ठंडी हो गई हैं। भास्कर एक्सपर्ट वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते शहर के मौसम में होगा बदलाव रोज गार्डन की तस्वीर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से 22 और 23 जनवरी को वर्षा की संभावना है। इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज होगी और सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई {ड्राइविंग: कोहरे के दौरान फॉग लाइट का ही इस्तेमाल करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। {सावधानी: बिना इमरजेंसी घर से बाहर न निकलें। चेहरा और सिर ढककर रखें। {सुरक्षा: तेज हवाओं और बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। शिविंदर सिंह, मौसम वैज्ञानिक