भास्कर न्यूज | लुधियाना माघ मास के पवित्र अवसर पर थरीके रोड स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर की ओर से विशेष पधरावनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के तहत स्वामी नित्यस्वरूप और स्वामी वासुदेव का अनन्य भक्त मनमोहन मित्तल एवं सुरेश गुप्ता के निवास स्थान पर शुभागमन हुआ। संतों के आगमन से वातावरण भक्तिमय हो गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ज्ञान गंगा का लाभ उठाया। सत्संग के दौरान स्वामी नित्यस्वरूप ने माघ मास की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि शास्त्रों में इस मास को तप, त्याग और शुद्ध आचरण के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र महीने में किया गया दान और संतों की सेवा कई गुना पुण्य फल प्रदान करती है। यह समय भक्ति को सुदृढ़ करने और अंतःकरण को शुद्ध करने का श्रेष्ठ अवसर है। भगवान श्री स्वामीनारायण के उपदेशों को रेखांकित करते हुए स्वामी ने कहा कि दानशीलता और करुणा ही गृहस्थ जीवन का मूल धर्म है। संतों, साधुओं और जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। सेवा भाव से न केवल समाज का कल्याण होता है बल्कि साधक के लिए मोक्ष का मार्ग भी सुगम हो जाता है। समापन पर श्रद्धालुओं ने संत मंडली का आभार व्यक्त किया।



