भास्कर न्यूज |लुधियाना ग्रीन लैंड सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मकता, देशभक्ति और वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न शिक्षाप्रद और रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों के लिए तिरंगा बैज बनाने की गतिविधि करवाई गई। नन्हे बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज के रंगों का उपयोग कर आकर्षक बैज तैयार किए। इस गतिविधि से बच्चों में कम उम्र से ही देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना विकसित हुई, साथ ही उनकी रचनात्मकता और सूक्ष्म शारीरिक कौशल को भी बढ़ावा मिला।



