गैंगस्टर कौशल चौधरी का मिला जुडिशियल रिमांड:लुधियाना कोर्ट मैं किया पेश,फरार होने की कोशिश में टूटी थीं दोनों टांगें

पंजाब के लुधियाना में हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी को सोमवार को लुधियाना कोर्ट ने जुडिशियल रिमांड पर भेज दिया। शनिवार को कोर्ट से मिले दो दिन के पुलिस रिमांड की समाप्ति के बाद आज उसे फिर स्ट्रेचर पर अदालत में पेश किया गया। सोमवार को कौशल चौधरी को स्ट्रेचर पर कोर्ट में पेश किया गया। थाने से भागने की कोशिश के दौरान दीवार से कूदते वक्त उसकी दोनों टांगों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया था। कोर्ट में पेश होने के दौरान उसके चहेरा कंबल से ढाका हुआ था। कोर्ट की कार्रवाई के बाद उसे जुडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। DSP वरिंदर सिंह खोसा ने बताया पेशाब के बहाने भागने की की थी कोशिश पांच दिन पहले गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए कौशल चौधरी को मुल्लांपुर दाखा थाने में रखा गया था। पुलिस के मुताबिक रात के समय उसने पेशाब जाने का बहाना बनाया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को धक्का देकर थाने की दीवार पर चढ़ गया। दीवार से कूदते ही वह सड़क पर जा गिरा। गिरने से उसकी दोनों टांगों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया और पुलिस ने तुरंत उसे काबू कर लिया। रॉयल लीमो शोरूम पर फायरिंग का मामला कौशल चौधरी को 10 जनवरी को बड्डोवाल मिलिट्री कैंप के सामने स्थित लग्जरी कार शोरूम रॉयल लीमो पर हुई फायरिंग के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। बाइक सवार बदमाशों ने शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों को निशाना बनाया था। फायरिंग के बाद शोरूम के मालिकों को फिरौती का फोन आया था। कॉलर ने खुद को गैंगस्टर पवन शौकीन बताते हुए 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। बदमाशों ने मौके पर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम की पर्चियां भी फेंकी थीं।