खालिस्तान समर्थकों ने बीसी असेंबली के बाहर निकाला रोष मार्च:भारत से व्यापारिक संबंध नहीं चाहते बीसी में रहने वाले खालिस्तान समर्थक
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी के भारत दौरे को लेकर खालिस्तान समर्थकों में भारी रोष है। खालिस्तान समर्थक कनाडा और भारत के व्यापारिक संबंध नहीं चाहते हैं इसलिए उन्होंने प्रीमियर डेविड एबी के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में डेविड एबी के खिलाफ बीसी असेंबली के बाहर रोष मार्च निकाला। खालिस्तान समर्थकों ने हाथों में हरदीप सिंह निज्जर की फोटो व खालिस्तानी झंडे लेकर भारत सरकार व बीसी प्रीमियर डेविड एबी के खिलाफ नारेबाजी की। खालिस्तान समर्थकों का कहना है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ है। ऐसे में वो नहीं चाहते कि भारत के साथ व्यापारिक संबंध बनाए जाएं। प्रधानमंत्री के कटआउट घसीटकर ले गए खालिस्तान समर्थक खालिस्तान समर्थकों ने बीसी असेंबली के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट घसीट कर ले गए। उसके साथ ही उन्होंने तिरंगे का भी अपमान किया। खालिस्तान समर्थकों ने कहा कि डेविड एबी को भारत दौरे को रद्द करना चाहिए। कनाडा में होने लगा है खालिस्तान समर्थकों का विरोध खालिस्तान समर्थकों ने बीसी असेंबली के बाहर जब प्रदर्शन किया तो वहां के लोगों ने भी उनका विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया है कि अगर इन्हें भारत के खिलाफ प्रदर्शन करना है तो इन्हें वापस भारत भेज दें और वहां जाकर प्रदर्शन करें। 12 से 17 जनवरी तक भारत दौरे पर आ रहे हैं डेविड एबी ब्रिटिश कोलंबिया (बीसी) प्रीमियर डेविड एबी 12 जनवरी से 17 जनवरी तक भारत दौरे पर आ रहे है। डेविड एबी ने कहा था कि भारत का यह दौरा ट्रेड मिशन के लिए किया जा रहा है। इसके लिए वो भारत के अलग-अलग शहरों में जाकर उद्योग जगत व सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।



