महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि पर क्षत्रिय समाज ने श्रद्धांजलि दी

भास्कर न्यूज | लुधियाना ढोलेवाल चौक स्थित महाराणा प्रताप पार्क में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और महाराणा प्रताप राजपूत सभा द्वारा मेवाड़ के महानायक महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि पर एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के दिग्गजों ने एकजुट होकर भारत माता के महान सपूत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। समारोह की अध्यक्षता पंजाब इकाई के अध्यक्ष डिंपल राणा ने की, जिन्होंने युवाओं को प्रताप के जीवन मूल्यों और उनके संघर्षपूर्ण इतिहास से अवगत कराया। मुख्य वक्ता डिंपल राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन वीरता, न्यायप्रियता और अटूट संकल्प का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने उस दौर में मुगल सत्ता की विशाल सेना को चुनौती दी जब कई रियासतें उनके सामने घुटने टेक चुकी थीं। राणा ने भावुक होते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा और स्वाभिमान के लिए प्रताप ने महलों का सुख त्याग कर जंगलों में घास की रोटियां खाना स्वीकार किया, लेकिन कभी विदेशी अधीनता का सौदा नहीं किया। उनकी इसी दृढ़ता के कारण मेवाड़ की पावन धरा पर पुनः केसरिया ध्वज पूरी शान से लहराया। इस कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष संत सिंह राणा, महासचिव डीएस राणा, राकेश मिन्हास और अनिल ठाकुर सहित समाज की कई बड़ी हस्तियों ने अपने विचार साझा किए। समारोह में गौतम ठाकुर, अमनदीप राणा, रणधीर परमार और अन्य प्रमुख समाजसेवियों ने भी महाराणा प्रताप को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।